28 January 2026

रजिस्ट्री में फरवरी से आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य


राज्य सरकार जमीनों की बिक्री में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक फरवरी से रजिस्ट्री के साथ आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य करने जा रही है। महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी निबंधकों निर्देश भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश आनलाइन दस्तावेज पंजीकरण नियमावली 2024 के तहत जमीन बेचने वाले, खरीदने वाले और गवाहों की पहचान ‘बायोमीट्रिक’ रूप से की जाएगी।



आधार आधारित ई-हस्ताक्षर को ही कानूनी मान्यता मिलेगी। साप्टवेयर के माध्यम से पहले सभी विवरण आनलाइन दर्ज होंगे। रजिस्ट्री के दिन पक्षकारों और गवाहों के अंगूठे के निशान का मिलान सीधे आधार के डाटाबेस से किया जाएगा।


रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति यदि का अंगूठा आधार से मेल नहीं खा रहा है, तो सिस्टम तत्काल सूचित कर देगा। बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद मौके पर ही फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जमीन को लेकर क्रेता-विक्रेता और गवाहों द्वारा पहचान के संबंध में अभिलेख प्रस्तुत होने पर अभी तक सत्यापन की व्यवस्था नहीं थी, इसीलिए फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार को रजिस्ट्री से लिंक करने की व्यवस्था की गई है।