उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव खत्म करने के लिए लाए गए यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ कई राज्यों में मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन हुए। दिल्ली, यूपी से लेकर झारखंड तक छात्र सड़कों पर उतरे। दिल्ली में यूजीसी मुख्यालय के सामने विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर नियम वापस लेने की मांग की। इस बीच, नियम के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है।
राजधानी दिल्ली में बारिश और भारी बैरिकेडिंग के बीच छात्रों के समूह ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि आयोग द्वारा जारी नए नियम परिसरों में अराजकता पैदा कर सकते हैं। समूह ने यूजीसी को अपनी मांगों की सूची सौंपी, जिसमें विनियमों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग भी शामिल है। छात्रों का दावा है कि यूजीसी के अधिकारियों ने हमारी बात सुनी और 12 फरवरी तक का समय मांगा।
यूपी में प्रदर्शन-इस्तीफे : उधर, यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, रायबरेली, अमेठी समेत कई जिलों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान छात्रों ने संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव का आरोप लगाया। इस बीच, लखनऊ में मंडल महामंत्री सहित 11 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। उधर, नए नियमों के विरोध में सोमवार को इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया गया। उन्हें डीएम कार्यालय शामली से संबद्ध किया गया है।

