*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*टेट अनिवार्यता प्रकरण को लेकर त्रिपुरा सरकार बनाम सजल देब एवं अन्य की तरफ से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित याचिका की सुनवाई तिथि एक बार पुनः बढ़ाई गई। आगामी 30 जनवरी को होने वाली सुनवाई आगामी 13 फरवरी को निर्धारित की गई। ध्यान रहे कि इस याचिका में सुनवाई तिथि लगातार तीसरी बार बढ़ाई गई है।पहले सुनवाई 16 जनवरी को होनी थी,जो बढ़ कर 23 जनवरी हुई, फिर 23 जनवरी से बढ़कर 30 जनवरी हुई और 30 जनवरी से बढ़ा कर एक बार पुनः 13 फरवरी निर्धारित की गई।इससे स्पष्ट हो रहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय टेट अनिवार्यता प्रकरण पर कितना गंभीर व नान टेट शिक्षकों के साथ उसका कितना माननीय दृष्टिकोण है*

