सुल्तानपुर में कक्षा तीन की छात्रा को स्कूल के शिक्षक ने जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया और चाकू से धमकाया। दो घंटे बाद बच्ची को छोड़ दिया गया। मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है। स्कूल में हंगामा भी हुआ।
*सुल्तानपुर में छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली कक्षा तीन की छात्रा का मंगलवार को स्कूल के ही शिक्षक पीपी कमैचा निवासी अब्दुल रशीद मोलवी ने अपहरण कर लिया। उसे चार पहिया वाहन में बिठाकर सुनसान स्थान पर ले गया। इस दौरान उसने बच्ची को चिल्लाने पर चाकू से गला काटने की धमकी भी दी।*
डरी सहमी बच्ची को दो घंटे बाद एक मस्जिद के पास छोड़कर आरोपी भाग निकला। किसी तरह एक किमी की दूरी तयकर बच्ची घर पहुंची और काफी देर बाद घटना के बारे में परिजनों से बताया। बुधवार को परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उधर, चांदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कि

