28 January 2026

चांदी ने लगाई ₹40,500 की छलांग, सोने के रेट में भी आया जबरदस्त उछाल, देखें भाव

 

चांदी ने लगाई ₹40,500 की छलांग, सोने के रेट में भी आया जबरदस्त उछाल, देखें भाव 

 


नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त चमक देखी गई। चांदी 40,500 रुपये यानी 12.3 प्रतिशत की भारी छलांग लगाकर 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 7,300 रुपये यानी 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।


चांदी को निवेश के साथ ही मजबूत औद्योगिक मांग का भी लाभ मिल रहा है। निकट अवधि में चांदी की कीमतों में मुनाफा वसूली और स्थिरता का दौर देखा जा सकता है, लेकिन जब तक वैश्विक जोखिम बना रहेगा और डॉलर दबाव में रहेगा, तब तक व्यापक रुझान सकारात्मक ही रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतें पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गईं, जिससे सुरक्षित संपत्तियों के प्रति निवेशकों का आकर्षण और बढ़ गया। वैश्विक बाजारों में सोने में भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। सोना 79.13 डॉलर यानी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 5,087.48 डॉलर प्रति औंस हो गया।


सफेद धातु की तेजी ने सबको चौंकाया: एचडीएफसी सिक्योरीटीज के एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के मुताबिक, घरेलू बाजार में चांदी का नया रिकॉर्ड मजबूत सुरक्षित निवेश की मांग का नतीजा है, जो बढ़ते व्यापार और तनाव के चलते देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की चमक बरकरार है। स्पॉट सिल्वर की कीमत 8.24% की तेजी के साथ 112.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।