इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश भर के कर्मचारियों की पीड़ा पर ध्यान देने की मांग की है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जाएं। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। आउटसोर्स, संविदा, ठेका आदि कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन भत्ता व अन्य संविधाएं दी जाए। उनकी सेवाएं सुरक्षित की जाए। उन्होंने कहा है कि पोर्टल के माध्यम से बताया जाता है कि इप्सेफ के पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है लेकिन ऐसा होता नहीं है। महासचिव प्रेमचंद्र व उपमहासचिव अतुल मिश्र ने खाली पदों पर भर्ती व पदोन्नति तत्काल पूरी करने की मांग उठाई
