18 January 2026

बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही पर 25 शिक्षकों का वेतन रोका

प्रयागराज। बीएलओ की ड्यूटी प्राप्त न करने या ड्यूटी न करने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने 25 परिषदीय शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। बीएसए ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि तत्काल इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर बीएलओ के रूप में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा विधिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी, जिसके लिए संबंधित शिक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।


20 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष अभियान के तहत बीएलओ अपने बूथ पर रहेंगे। लोग ध्यान रखें कि फोटो अपलोड करने और मोबाइल नंबर अपडेट करने में किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना होगा। पता, नाम और किसी अन्य बदलाव के लिए निर्धारित प्रारूप भरना होगा। ऐसे में 20 जनवरी को लोग बूथ पर जरूर जाएं। -पूजा मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी