प्रेयर
माननीय न्यायालय कृपया
दिनांक 30.12.2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर द्वारा जारी आदेश
(जो रिट याचिका के परिशिष्ट 12-A से 12-C में संलग्न है)
तथा
दिनांक 02.01.2026 को जारी संशोधित आदेश (Corrigendum)
(जो रिट याचिका के परिशिष्ट 13-A से 13-C में संलग्न है)
के क्रियान्वयन (लागू होने) पर अंतरिम रोक (Interim Stay) लगाने की कृपा करे।
साथ ही प्रतिवादियों (सरकारी अधिकारियों) को यह आदेश देने की कृपा करे कि वे
याचिकाकर्ताओं के कार्य में,
जिन्हें वे सहायक अध्यापक के रूप में उन जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत हैं
जहाँ वे 30.12.2025 के आदेश से पहले कार्य कर रहे थे,
किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करें।
इसके अतिरिक्त,
याचिकाकर्ताओं को उनका नियमित मासिक वेतन
प्रत्येक माह नियमित रूप से भुगतान किए जाने का आदेश देने की भी कृपा करे।
या,फिर
माननीय न्यायालय इस रिट याचिका के लंबित रहने के दौरान
जो भी अन्य अथवा अतिरिक्त आदेश उचित और न्यायसंगत समझे,
पारित करने की कृपा करे।
अभिषेक त्रिपाठी व अन्य गोरखपुर की रिट


