सतरिख (बाराबंकी)। कम्पोजिट विद्यालय उधवापुर में कुछ लोगों की प्रताड़ना से आजिज शिक्षिका की प्रधानाध्यापक कक्ष में शनिवार सुबह फंदे से लटकी लाश मिली। मृतका के पति, भाई ने स्कूल के कुछ लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है।
नगर कोतवाली की जलालपुर मोहल्ला निवासी उमा वर्मा (40) विकास खंड हरख के कम्पोजिट विद्यालय उधवापुर में यूपीएस में विज्ञान की सहायक अध्यापक थीं। शनिवार सुबह दंपति विद्यालय के लिए साथ में निकले थे। उमा को सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय छोड़ कर वह अपने विद्यालय पति ऋषि सिद्धौर ब्लॉक के यूपीएस टेड़वा चले गए थे। उमा के स्कूल में 11 शिक्षक, तीन अनुदेशक, दो शिक्षामित्र हैं। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे सभी धूप में बैठे थे। अचानक उमा उठी और प्रधानाध्यापक कक्ष में चली गईं। कुछ देर बाद अन्य शिक्षक कक्ष में पहुंचे तो देखा उमा का शव पंखे से लटका था। यह देखकर हड़कंप मच गया। सभी शिक्षक मामला दबाए रहे। अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को घटना की सूचना दी। पति ऋषि वर्मा और मृतका के भाई शिवकांत ने बताया कि विद्यालय के कुछ लोग उमा के शिक्षण कार्य पर सराहना को लेकर तंज कसा करते थे। इससे वह परेशान थी। सतरिख थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एक घंटे तक शिक्षक मामले को दबाए रहे
कम्पोजिट विद्यालय उधवापुर में कुछ लोगों की प्रताड़ना से आजिज होकर शिक्षिका की प्रधानाध्यापक कक्ष में शनिवार की सुबह फंदे से लटकी लाश मिली। एक घंटे तक साथी शिक्षक मामले को दबाए रहे। दूसरों के माध्यम से मृतका के शिक्षक पति को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया। मृतका के पति व भाई ने विद्यालय के कुछ लोगों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है लेकिन अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

