18 January 2026

विज्ञापन के दस साल बाद बनेंगे सरकारी शिक्षक



प्रयागराज, । प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला की भर्ती के लिए 2016 में जारी विज्ञापन के आधार पर दस साल बाद 29 पदों पर अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी कला 2016 की आठ व नौ मार्च 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम सात जनवरी 2020 को घोषित किया था। बालक वर्ग की 391 सीटों पर 1329 जबकि बालिका वर्ग की 33 सीटों पर 111 अभ्यर्थी चयनित हुए थे।



इसका अंतिम परिणाम 28 दिसंबर 2021 को जारी हुआ जिसके खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर दी थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड ने 19 दिसंबर 2024 को संशोधित परिणाम जारी किया था। आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने रिक्त 29 पदों और प्रतीक्षा सूची के 56 अभ्यर्थियों का विवरण 18 जनवरी 2025 को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को भेजा था। आयोग की ओर से भेजी गई सूचना के आधार पर अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन के लिए आठ जनवरी को शिक्षा निदेशालय में काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। अब चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी होगा।


बालक वर्ग में 28 सीट


टीजीटी कला की रिक्त 29 सीटों में से 28 बालक वर्ग की हैं। इन 28 सीटों में 18 अनारक्षित, छह ओबीसी और चार एसटी वर्ग की है। वहीं बालिका वर्ग में एससी श्रेणी की एक सीट है।