महराजगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों ने समायोजन प्रक्रिया में विसंगति का आरोप लगाया है। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को इसे लेकर डीएम से मुलाकात की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को मुख्य विकास अधिकारी से मिलने की सलाह दी। डीएम के निर्देश पर शिक्षक सीडीओ से मिले व उन्हें समायोजन की विसंगति बिंदुवार बताकर निराकारण की मांग की। संघ के महामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि आरटीई के मानक विपरीत शिक्षकों को सरप्लस कर दिया गया है साथ ही वरिष्ठता में एकरूपता नहीं है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि अध्यापिकाओं को सुदूर वनटांगिया गांव में समायोजित कर दिया गया है। संगठन मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि समायोजन की चल रही प्रक्रिया को रद्द करते हुए दोबारा मानक अनुरूप समायोजन किया जाए। इस दौरान मनोज वर्मा, राघवेंद्र पांडेय, धनप्रकाश पटेल, विजय कुमार, नगेन्द्र चौधरी, चंद्रभूषण पटेल, प्रवीण पटेल आदि शिक्षक संगठन पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।

