प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें प्रशासनिक और परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आयोग के कार्यों को तकनीकी रूप से उन्नत करने, भर्ती प्रक्रिया को मानकीकृत करने ,पारदर्शिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
आयोग के उप सचिव एवं पीआरओ संजय कुमार सिंह के अनुसार बैठक में आयोग के पास उपलब्ध सभी पत्रावलियों और अभिलेखों के डिजिटलीकरण का निर्णय लिया गया। भर्तियों के प्रत्येक चरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक से अपेक्षा की गई है कि वह तैयार एसओपी आगामी बैठक में पेश करें, जिसके बाद परीक्षा संबंधी तिथियों के निर्धारण पर निर्णय लिया जाएगा।
एसएससी मध्य क्षेत्र की बनीं नई वेबसाइट
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) ने अभ्यर्थियों की सुविधा और ऑनलाइन सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का तकनीकी उन्नयन, साइबर सुरक्षा से सुदृढ़ करने तथा अधिक सुगम, विश्वसनीय और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माइग्रेशन कर दिया गया है। आयोग की पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org को अब नई और उन्नत वेबसाइट https://ssccr.gov.in पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

