10 January 2026

पहली बार वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे🗳️ Form-6 से जुड़ी जरूरी जानकारी अवश्य पढ़ें

 

🗳️ Form-6 से जुड़ी जरूरी जानकारी


जिन नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या जो पहली बार वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे Form-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।


पात्रता

✔ भारत का नागरिक

✔ आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो या होने वाली हो


Form-6 ऑनलाइन (ECI पोर्टल / Voter Helpline App) या BLO के पास ऑफलाइन जमा किया जा सकता है। फॉर्म जमा होने के बाद घर पर सत्यापन किया जाता है और सत्यापन सही पाए जाने पर नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाता है।



📄 Form-6 के लिए आवश्यक दस्तावेज


1️⃣ आयु प्रमाण (Birth / Age Proof)

⚠️ आयु प्रमाण के रूप में आधार कार्ड मान्य नहीं है।

• हाईस्कूल / कक्षा 10 या 12 का प्रमाण पत्र

• जन्म प्रमाण पत्र (नगर पंचायत/नगर निगम/ग्राम पंचायत द्वारा जारी)

• पासपोर्ट

• शासकीय अस्पताल या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण


2️⃣ पहचान प्रमाण

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• पासपोर्ट

• ड्राइविंग लाइसेंस

• फोटोयुक्त बैंक पासबुक

• सरकारी विभाग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र


3️⃣ निवास प्रमाण

• आधार कार्ड

• राशन कार्ड

• बिजली / पानी / गैस बिल

• बैंक पासबुक

• किरायानामा

• डाकघर/बैंक/सरकारी कार्यालय द्वारा जारी प्रमाण



📸 फोटो से संबंधित जरूरी जानकारी


✔ फोटो हाल ही की (Recent) हो

✔ पासपोर्ट साइज फोटो हो

✔ फोटो साफ-सुथरी और स्पष्ट हो

✔ सफेद (White) बैकग्राउंड के साथ फोटो देने की कोशिश करें

✔ चेहरे पर टोपी, चश्मा या मास्क न हो



👉 आधार कार्ड केवल पहचान व निवास प्रमाण के लिए स्वीकार्य है, आयु प्रमाण के लिए नहीं।

👉 एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है।



📝 Form-6 के साथ Declaration Form (Annexure-IV) भरना अनिवार्य


Form-6 के साथ Declaration Form (Annexure-IV) अवश्य भरा जाएगा।


Declaration Form में भरी जाने वाली जानकारी


✔ आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर व पूरा पता

✔ पिता / माता / पति-पत्नी का नाम

✔ यदि उपलब्ध हो तो माता-पिता / पति-पत्नी का EPIC नंबर


✔ यदि आवेदक के माता-पिता का नाम वर्ष 2003 की SIR मतदाता सूची में दर्ज हो, तो उनकी निम्न विवरणियाँ भरनी होंगी—

• माता या पिता का नाम

• EPIC नंबर (यदि उपलब्ध हो)

• संबंध (पिता/माता)

• जिला व राज्य

• विधानसभा क्षेत्र का नाम व नंबर

• भाग संख्या (Part No.) व क्रम संख्या (Sr. No.)


✔ घोषणा कि—

• किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं ली है

• नाम किसी अन्य मतदाता सूची में दर्ज नहीं है

• गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है


Declaration Form पर आवेदक के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान तथा सत्यापन के बाद BLO के हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर दर्ज किए जाते हैं।