कोविड- 19 में लगे शिक्षकों की परीक्षाओं में भी लगेगी ड्यूटी, शिक्षा निदेशालय का आदेश जारी

 

कोविड- 19 में लगे शिक्षकों की परीक्षाओं में भी लगेगी ड्यूटी, शिक्षा निदेशालय का आदेश जारी 

सीबीएसई CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर से शूरू हो चुकी हैं. वहीं कक्षा 9 और 11 की मिड टर्म परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होनी है। ऐसे में कोविड-19 ड्यूटी के लिए तैनात टीजीटी-पीजीटी, पीजीटी और आईटी सहायकों / डीईओ की सेवाओं की तत्काल आवश्यकता परीक्षा निरीक्षण ड्यूटी के लिए वापस से स्कूलों में है.जिससे इन परीक्षाओं को आयोजन सोशल डिस्टेसिंग के साथ हो सके. इस बारे में दिल्ली शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया है।



आपको बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा निरीक्षण ड्यूटी के लिए सभी सहायकों / डीआईओं को बुलाया जा रहा है। जिससे बोर्ड परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के शिक्षा निदेशक, हिमांशु गुप्ता ने इसके लिए एक अधिसूचनाएं जारी की है. अधिसूचना में लिखा है कि सभी डीडीई जिला, जोनल डीडीई और एचओएस को कक्षा 9 से 12 के संबंधित शिक्षकों और सभी आईटी सहायकों / डीईओ को तुरंत वापस रिपोर्ट करने का निर्देश जारी करें।