केंद्रीय कर्मचारियों के नवंबर की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी! ऐसे समझें वेतन का पूरा गणित


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इस महीने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर आने वाली है. दरअसल, 28% डीए बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से कर्मचारियों को 3% बढ़े हुए डीए के साथ कुल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यानी नवंबर की सैलरी बढ़ कर आएगी.



गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया. फिर, 3% डीए की और बढ़ोतरी की गई, इसके बाद कुल डीए 31% हो गया है.


31% हो गया महंगाई भत्ता
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% हो गया है. इससे पहले महंगाई भत्ता 28 परसेंट था. अब कर्मचारियों की नवंबर की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. इस महीने कर्मचारियों की सैलरी 3% बढ़े हुए डीए के साथ आएगी. आइए देखते हैं कि 28% डीए की तुलना में 31% डीए के साथ कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी?




31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन

3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 31 परसेंट हो गया है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा.


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580- 5040 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये





अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये