पचास फीसदी अंकों की अनिवार्यता अब समाप्त

 

केंद्र की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एनएसपी योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अब 50 फीसदी अंकों की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।


नए आदेश से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। पिछले साल इस योजना में नवीनीकरण वाले छात्र-छात्राओं को राहत दी गई थी। नए आवेदनों के लिए प्रस्ताव दिया गया था, जिसे सोमवार को मंजूरी मिल गई है। एनएसपी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। एनएसपी योजना के तहत बनाए गए नियम के अनुसार नए छात्रों का पिछली कक्षा में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य था। इसमें संशोधन का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे मंजूरी मिल गई है। नए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के 50 फीसदी अंक की अनिवार्यता अब खत्म कर दी गई है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र के बाद संयुक्त निदेशक स्टेट नोडल अधिकारी आरपी सिंह ने सभी जिलों में इसका पत्र जारी किया है।