कर्मचारियों का ब्योरा देने में कतरा रहे अफसर, एफआईआर की चेतावनी

अमरोहा। विधानसभा चुनाव 2022 को संपन्न कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों का ब्योरा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना है। हालांकि 59 अधिकारियों की ओर से कार्मिकों का डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराया है। बैंक शाखाओं का ब्योरा जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 80 हो रही है। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों को विलंब होने का लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। निर्धारित प्रारूप पर सूचना नहीं मिलने पर एफआईआर की चेतावनी दी है। इसके चलते संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मचा है।


उप निदेशक कृषि, उपायुक्त वाणिज्य कर हसनपुर और गजरौला, प्रभागीय वन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, जिला गन्ना अधकिारी, सहायक निबंधक सहकारी समितियां, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पीएमजीएसवाई, अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नगर 3 और 4, अधिशासी अधिकारीगण, ग्रामीण अभियंत्रण, जलनिगम और बिजली, नलकूप, सहायक अभियंता बाढ़ खंड चतुर्थ और सहायक अभियंता बाढ़ उपखंड चतुर्थ, हसनपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला कल्याण, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, पशुपालन विभाग, जिला खाद्य और विपणन अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला नगरीय विकास अभिकरण,

खंड शिक्षा अधिकारी नगर, जोया, धनौरा, अमरोहा और गंगेश्वरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी धनौरा, अमरोहा और हसनपुर, वरिष्ठ निरीक्षक-विधिक माप विज्ञान, उप निदेशक मंडी समिति, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य-आईटीआई बछरायूं, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमरोहा, धनौरा और हसनपुर है। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अमरोहा, हसनपुर और गजरौला है। सचिव-मंडी समिति हसनपुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी धनौरा और हसनपुर, बीडीओ धनौरा और अमरोहा, उप निबंधक रजिस्ट्री-हसनपुर शामिल है।

नगर पालिका और नगर पंचायतों ने भी नहीं भेजी है सूचना
अमरोहा, गजरौला, धनौरा, बछरायूं, नौगांवा सादात और उझारी के अधिशासी अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
ये हैं वो बैंक, जिनके प्रबंधकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया
एलडीएम, प्रथमा बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड अमरोहा और गजरौला, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।