दो शिक्षक निलंबित, प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब

गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने रुपईडीह के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों व शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।


बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गुदरशाह पुरवा का निरीक्षण किया गया। यहां शिक्षक ओमकार नाथ व गजेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन नहीं बना था। स्कूल की रंगाई-पुताई मानक विहीन मिली। विद्यालय का प्रभार उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहट्टा के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि भारती के पास है। नियमों के विपरीत एक व्यक्ति पढ़ाता मिला। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय ठडक्कीपुरवा में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार उपस्थित मिले। शिक्षक सुमन कुमारी व अनिल कुमार के आकस्मिक अवकाश पर होने की जानकारी दी गई। उपस्थित पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका के साथ ही अन्य अभिलेख नहीं दिखाया गया। एक शौचालय में ताला बंद मिला। जबकि दूसरे में पल्ला नहीं लगा था। 117 के सापेक्ष 45 छात्र उपस्थित मिले। यहां भी प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर में प्रधानाध्यापक श्रुति त्रिपाठी उपस्थित मिलीं। शिक्षामित्र सुमनबाला सिंह व कृपाराम बिना आनलाइन अवकाश के अनुपस्थित मिले। दो अन्य शिक्षक अवकाश पर थे। शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।