परिषदीय बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए आई किट फांक रही धूल


जिलेभर के 1291 परिषदीय विद्यालयों में हैं 2.32 लाख बच्चे 
चंदौसी। बच्चों के प्रवेश के समय सुविधा और परेशानी से बचाने के लिए तीन साल पहले खंड शिक्षा कार्यालय में आई आधार कार्ड बनाने में वाली आठ किटें धूल फांक रही हैं।
ब्लॉक कार्यालय में रखी आधार किट कहीं खराब हैं तो कहीं इनएक्टिव हैं। बच्चों के लिए अभिभावकों को डाकघर व बैंक शाखाओं की लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। लेकिन लाखों रुपये की
लागत वालीं किटों का बच्चों व उनके अभिभावकों को लाभ नहीं मिल रहा है।


संभल जनपद में करीब 1291 प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय हैं। व इनमें करीब दो लाख 32 हजार छात्र पंजीकृत हैं। स्कूल में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने पर वर्ष 2019 में शासन स्तर से खंड शिक्षा कार्यालय स्तर पर आधार बनाने वाली किटें उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन वर्ष 2019 में आई किटें खंड शिक्षा कार्यालय में रखी शोभा बढ़ा रही हैं।
करीब डेढ़ लाख की है आधार किट आधार कार्ड बनाने वाली किट में एक लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर स्कैनर, एक कैमरा शामिल है। एक ब्लॉक कार्यालय पर एक आधार किट शासन से भिजवाई गई थी।