जेम पोर्टल से अनुपयोगी वस्तु नीलाम कर सकेंगे विभाग

लखनऊ: सरकारी खरीद के लिए अनिवार्य किए गए गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम) पोर्टल पर फारवर्ड आक्शन और ई-आक्शन की नई सेवाएं भी जोड़ दी गई हैं। अब सरकारी विभाग मशीन, कृषि एवं वन उपज, मेटल-नान मेटल स्क्रैप, ई-वेस्ट, वाहन सहित सभी अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी जेम पोर्टल के माध्यम से भी कर सकेंगे। इसके माध्यम से आवास संपत्ति, भूमि और औद्योगिक भूखंडों का भी निस्तारण किया जा सकेगा।




अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डा. नवनीत सहगल ने बताया कि शासकीय खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल शुरू किया गया है। उसे विस्तार देते हुए नई सेवाओं को शामिल किया गया है।