31 December 2021

आचार संहिता की बात आते ही सतर्क


प्रयागराज विधानसभा चुनाव के लिए पांच जनवरी को आचार संहिता लागू होने की बात सामने आने पर जिला स्तरीय तैयारियां तेज की गई हैं। । चुनाव आयोग का संकेत मिलते ही एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय ने तत्काल सभी जिला स्तरीय अफसरों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने जरूरी निर्देश दिए।


प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पांच जनवरी को आचार संहिता लागू होने के संकेत मिल रहे हैं। दोपहर बाद मिले संकेत के बाद संगम सभागार में सभी जिला स्तरीय अफसरों की बैठक बुलाई गई। बैठक में अफसरों से चर्चा हुई कि किसे क्या करना है। बैठक में सभी एडीएम, एसडीएम और एसीएम रहे। सभी अफसरों को बताया गया कि आचार संहिता के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है।