बेसिक शिक्षा में 17 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती अब विधानसभा चुनाव बाद ही हो सकेगी।


दरअसल, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बीते 24 दिसंबर को 17 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन अब तक भर्ती का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक अधिकारी चाहते हैं कि 23 जनवरी को होने वाली टीईटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी भर्ती में शामिल होने का मौका मिले। लिहाजा अभी तक भर्ती का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। 




उधर, जनवरी के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। ऐसे में नई भर्ती नहीं निकाली जा सकती है। आयोग आचार संहिता के दौरान भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी भी नहीं देगा। यदि आयोग ने भर्ती की मंजूरी दे भी तो परीक्षा परिणाम की घोषणा और नियुक्ति प्रक्रिया चुनाव के बाद ही पूरी हो पाएगी।