मौसम अपडेट : नए साल में मौसम ने बदला अपना रंग, उत्तर प्रदेश की इन राज्यों में 3 दिन तक हो सकती है बारिश


नई दिल्ली: नए साल 2022 के आते ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।मौसम विभाग (IMD) भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 03 जनवरी तक शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4-5 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की और कुछ जगहों पर तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, तमिलनाडु के साहिली इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो सकती है।