यूपी सरकार का फैसला: आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि को मंजूरी
राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय दोगुना करने संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। अभी तक आशा और आशा संगीनी को केंद्र से 1500 रुपये और राज्य से 750 रुपये दिया जाता है। अब उन्हें राज्य से भी 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसी के साथ कैबिनेट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इनका मानदेय 500 रुपये प्रति माह बढ़ाया जाएगा, जो अब बढ़कर 6500 रुपये प्रति माह हो जाएगा। इसके साथ ही कोविड संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य के लिए दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी किया गया है। यह राशि दिसंबर से मार्च माह के लिए होगी।