प्रयागराज की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 जनवरी को लखनऊ जाएंगी लखनऊ, जानिए क्या है वजह


प्रयागराज। विभिन्न मांगों को लेकर दो दिसंबर से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 जनवरी को लखनऊ जाएंगी। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर वह आंदोलन को धार देंगी। जिला अध्यक्ष सुशीला देवी ने बताया कि हमारी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। बस आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो यह आंदोलन बढ़ता चला जाएगा।

आश्वसन कई बार लेकिन बढ़ा नहीं अब तक मानदेय

तीन जनवरी को जनपद से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगी और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगी। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि मानदेय बढ़ाने का आश्वासन कई बार मिला लेकिन, आज तक मानदेय बढ़ाया नहीं गया। तीन जनवरी को सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुछ घोषणाएं की जाएंगी। अगर मांगे नहीं पूरी होती तो हमारा आंदोलन आगे बढेगा। इसी सम्मेलन से आगे की रणनीति तय की जाएगी। तीन जनवरी को सीएम सम्मेलन में आएंगे उनका भाषण और पूरे कार्यक्रम का प्रसारण सभी जिलों में किए जाने की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है।