प्रयागराज : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कांग्रेस, भाजपा और सपा पर हमला बोला। कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने अनुसूचित जाति और ब्राह्मण समाज को उपेक्षित रखा। जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाई। अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में गुंडे माफिया पैदा किए और योगी सरकार ने गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई की सौगात दी। पूर्व मुख्यमंत्री बोलीं, बसपा की सरकार बनाइए, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार देंगे।
साथ ही आयोग बनाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी। केपी कालेज मैदान में हुई यह सभा प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी की 22 सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में थी। मंच पर पहुंचीं मायावती ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय तक राज किया, लेकिन दलित मूवमेंट चलाने वाले कांशीराम का सम्मान नहीं किया। अखिलेश की सरकार में योजनाओं का लाभ विशेष समुदाय को ही पहुंचाया गया। बसपा की सरकार बनी तो जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमे किए गए हैं, सभी खत्म कराए जाएंगे। मंझनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे इंद्रजीत सरोज की ओर इशारा करते हुए कहा कि कौशांबी में एक प्रत्याशी जो इंद्र देवता से भी बड़े देवता हैं वोटिंग होने तक उनकी नींद उड़ने वाली है।