परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

रामपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि प्रति माह के हिसाब दी जाएगी। इस प्रोत्साहन राशि में दिव्यांग छात्राएं अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकेंगी। दिए जाएंगे। यह धनराशि छात्राओं को दस माह तक दी जाएगी।


वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को दो सौ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। विशिष्ट आवश्यकता वाली दिव्यांग छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर यह धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रा के खाते में पहुंचेगी। शासन स्तर से जिले को 150 छात्राओं को यह धनराशि मुहैया कराए जाने के लिए लक्ष्य मिला है।

चयनित दिव्यांग छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन के साथ दिव्यांग छात्राओं को दिव्यांग प्रमाणपत्र समेत बैंक खाता नंबर अथवा पिता के साथ संयुक्त बैंक खाता नंबर आदि के कागजात लगाना जरूरी होगा। पूरे 10 माह की धनराशि एक बार में ही डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेज दी जाएगी।