राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता, जानिए किस विभाग हुआ यह लागू

 प्रयागराज : रेलवे में 4800 ग्रेड से ऊपर तैनात गैर राजपत्रित अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर अब उन्हें अवकाश भत्ता मिलेगा। स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, जेई, एकाउंटेंट आदि भी सीधे इसका लाभ पाएंगे। यह भत्ता संबंधित अधिकारी के वेतन के अनुरूप निर्धारित होगा। अप्रैल तक लाभ मिलने लगेगा।




 उत्तर मध्य रेलवे इम्प्लाइज संघ लंबे समय से यह मांग उठा रहा था। उसी दिशा में बोर्ड ने एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि लेवल-8 के तहत गैर राजपत्रित अधिकारियों को भी अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर अवकाश भत्ता दिया जाएगा। मौजूदा समय में 4800 ग्रेड पे के नीचे वेतन पाने वाले रेलकर्मियों को ही यह भत्ता दिया जा रहा था। एनसीआरईएस के मंडल मंत्री चंदन कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर एनपी सिंह ने इसके लिए पत्र जारी किया है। लंबे समय से संगठन रेलवे में 4800 ग्रेड पे से ऊपर तैनात गैर राजपत्रित अधिकारियों के लिए भी अवकाश भत्ते की मांग कर रहा था।