शिक्षक मामले में कई लोगों पर लटकी तलवार

मांडा : गरेथा गांव में ट्रेन से कटकर हुई शिक्षक की मौत के मामले में कई लोगों पर तलवार लटकती नजर आ रही है। बरहा कला निवासी रामदास पटेल शिक्षक थे। गुरुवार सुबह गरेथा गांव के समीप रेलमार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक की जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद किया था।


जिसमें नौकरी के नाम पर दर्जनों लोगों से मृतक द्वारा लिए गए कुल 58 लाख का ब्योरा था। मृतक के बेटे मेहश पटेल की तहरीर पर मेजा के सोनाई निवासी पवन पटेल, शिवप्रकाश चतुर्वेदी व सुनील प्रकाश चतुर्वेदी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं मामले में अब सुसाइड नोट में लिखे दर्जनों लोंगो पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है। सभी से पुलिस गहराई से पूछताछ करेगी। मांडा प्रभारी निरीक्षक महेश मिश्रा ने बताया कि नामजद आरोपियों के घर कई दफा दबिश दी गई, लेकिन आरोपित फरार है। सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।