प्रत्याशी के पक्ष में बेसिक शिक्षक को प्रचार करना पड़ा महंगा, निलंबित

पीलीभीत/बीसलपुर। बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पसगवां के सहायक शिक्षक को बीसलपुर में एक पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगना महंगा पड़ा। बीएसए ने शिक्षक चंदन बाबू को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई है।


डीएम पुलकित खरे के पास कुछ लोगों ने शिकायती पत्र भेजा था। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पसगवा का सहायक शिक्षक चंदन बाबू बीसलपुर के एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी वायरल हुए थे। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डीएम का आदेश मिल गया है। वहीं मामले में बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को बिलसंडा बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए ने बीईओ से जांच पूरी कर पंद्रह दिन में आरोप पत्र मांगा है।