'बूस्टर डोज लगवाने वाले शिक्षक/कर्मचारियों की ही लगाई जाए ड्यूटी'

 

शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने की मांग
उसका बाजार शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मांग की है कि चुनाव में सिर्फ उन्हीं शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, जिन्होंने कोरोनारोधी टीके की बूस्टर डोज लगवा ली हो।



पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रदेश भर में कई शिक्षक व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। कई की मृत्यु हो गई। इन्हीं परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला प्रशासन को विधानसभा निर्वाचन में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में फ्रंटलाइन पर कार्य करने वाले बेसिक के 1670, माध्यमिक के 839 शिक्षक व लगभग इतनी ही संख्या में कर्मचारियों का असामयिक निधन कोविड का टीका नहीं लगने के कारण हुआ था। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि बिना बूस्टर डोज लगे, किसी भी कर्मी को निर्वाचन कार्य में न लगाया जाए। ऐसे में जिला प्रशासन भी यह सुनिश्चित कर लें कि सबको कोरोनारोधी के सभी टीके लगे हों। उन्होंने दिव्यांग, गंभीर बीमार, प्रसूता अवकाश पर रहने वाली व गर्भवती महिलाओं को चुनाव कार्य से छूट देने की भी मांग की है।