स्कूल निरीक्षण के दौरान एडीओ को मिला स्कूल में बंद ताला


हसायन क्षेत्र के गांव वाण अब्दुलहईपुर के माजरा हरीपुर में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) आईएसबी ने बुधवार की दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय पर ताला लगा दिखाई दिया। एडीओ ने इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है।



बीडीओ कार्यालय पर तैनात एडीओ आईएसबी संजीव कुमार सारस्वत शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे। एडीओ आईएसबी संजीव कुमार सारस्वत को बाण अब्दुलहईपुर के विद्यालय में तैनात शिक्षक दिखाई दिए। इसके बाद एडीओ आईएसबी गांव हरीपुर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। वहां उन्हें ताला लगा हुआ  दिखाई दिया। वहां तैनात शिक्षक भी नहीं मिले। उन्होंने ग्रामीणों से विद्यालय के खुलने व बंद होने के समय द की जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय तो हर समय बंद ही रहता है। यहां तैनात शिक्षक मनमाने तरीके से ड्यूटी पर आते हैं।