स्कूलों को खोलने के लिए प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से मांगा प्रस्ताव


 माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया निर्देश 
गोरखपुर। कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की कवायद एक बार फिर शासन स्तर से शुरू की गई है। इसके लिए सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 24 घंटे के अंदर प्रस्ताव मांगा गया है। बृहस्पतिवार तक रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करानी होगी।


ये बातें बुधवार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, जयशंकर दुबे ने प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों का संचालन बंद किया गया है। जिससे दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई सर्वाधिक प्रभावित हो रही है। उनकी प्री बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाएं लंबित हैं। ऐसे में सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधक अपने- अपने जिले के तहत कोविड संक्रमण के हालात को देखते हुए स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता पर
रखा जाए हर हाल में इस लक्ष्य को सभी स्कूल शत प्रतिशत हासिल करें। बैठक में हर मंडल के जेडी शिक्षा, डिप्टी डायरेक्टर, क्षेत्रीय सचिव बोर्ड और जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।