नजीबाबाद। ग्राम प्रधान और शिक्षिका के बीच जाहिल शब्द को लेकर विवाद का पुलिस हस्तक्षेप से पटाक्षेप हो गया।
आर्य आरएन केला इंटर कॉलेज में हाल ही में संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिक्षिका द्वारा उर्दू के शब्द जाहिल का प्रयोग करने पर हुए विवाद का पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बृहस्पतिवार को पटाक्षेप हो गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व माध्यमिक स्कूल मोचीपुरा की मुख्य अध्यापिका डॉ. शहला अंजुम ने शैक्षिक उन्नयन के अंतर्गत प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की तुलनात्मक चर्चा में उर्दू के शब्द जाहिल (अशिक्षित) का प्रयोग किया था। जाहिल शब्द प्रयोग करने पर ग्राम प्रधान सतविंदर सिंह एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए विरोध किया था। दोनों पक्षों में हंगामे के बाद मुख्य अध्यापिका ने एसडीएम, शिक्षा विभाग को जानकारी देते हुए थाने में तहरीर सौंपी थी।
थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद विवाद को निपटाने के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान पक्ष के बीच थाना परिसर में वार्ता हुई। ग्राम प्रधान ने शब्द के अर्थ से अनभिज्ञ होने के कारण उत्पन्न स्थिति के लिए अफसोस व्यक्त किया। वार्ता में ग्राम प्रधान सतविंदर सिंह, मुख्य अध्यापिका शहला अंजुम, डॉ.मो.रिजवान, जाब्तागंज चौकी प्रभारी धीरज सिंह एवं शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।