आधी रात पशु तस्करों का तांडव, महिला शिक्षक का सिर फोड़ा, पति पर रॉड और बेटे पर चाकू से हमले की कोशिश


 शाहपुर इलाके की घटना, पति पर रॉड और बेटे पर चाकू से हमले की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 
गोरखपुर। शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी में सोमवार की रात पशु तस्करों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए महिला शिक्षक का सिर फोड़ दिया। बीच बचाव में आए पति और बेटे पर रॉड व चाकू से हमले की कोशिश की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी के बी ब्लॉक निवासी
सरदार कुलदीप सिंह के घर के पास रात 2:05 बजे पिकअप सवार तस्कर पशु पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। तेजी से पिकअप मोड़ने के चक्कर में कुलदीप सिंह के घर की दीवार व गेट में दो बार टक्कर लग गई। कमरे में बैठकर कार्य कर रहा कुलदीप सिंह का बड़ा बेटा जसदीप सिंह (22) तेज आवाज सुनकर बाहर निकला। दीवार में पिकअप से टक्कर मारने वाले और गाय को पकड़ रहे तस्करों को टोका तो वे गालियां देने लगे। इस बीच पिस्टल

चाकू और रॉड से लैस तस्करों ने जसदीप सिंह पर हमला कर दिया। संयोग ठीक रहा कि वे बाल-बाल बच गए। उसी वक्त कुलदीप सिंह और पत्नी कोमलदीप कौर अपने
छोटे बेटे गुरमल सिंह के साथ गेट पर पहुंचीं। कुलदीप पर भी तस्करों ने रॉड से हमला किया, लेकिन बैठ जाने की वजह से वे बच गए। इसी बीच कुछ तस्कर परिवार पर पत्थर फेंकने लगे। एक पत्थर सिर पर लगने से कोमलदीप कौर घायल हो गई, लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए चैनल गेट को अंदर से लॉक कर अपनी और परिवार के सदस्यों की जान बचाई। इसके बाद तस्कर गाय लादकर फरार हो गए। घटना की जानकारी डॉयल 112 पर दी गई।
पुलिस पर मदद न करने का आरोप
इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल कुसम्ही बाजार में शिक्षक कोमलदीप कौर ने कहा कि पीआरवी पुलिस की जिम्मेदारी बनती थी कि वह रात में उन्हें और उनके बेटे को सुरक्षा प्रदान करती। उनके साथ हॉस्पिटल तक जाती और सुरक्षित घर पहुंचाती, लेकिन ऐसा नहीं किया। इस बात का उन्हें अफसोस है। उनका आरोप है कि पुलिस ने रात में मदद नहीं की।