सर्व शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षामित्रों का मानदेय कब तक आएगा,इस जिले में, सूचना पढ़े
बांदा: जनपद में कार्यरत सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षामित्रों का मानदेय माह जनवरी का मानदेय आज शाम तक आने की संभावनाएं है
तथा बेसिक के अंतर्गत शिक्षामित्रों का मानदेय जनवरी महीने का दस हजार इसी शुक्रवार तक आने की संभावनाएं है।