झांसी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा किए गए शैक्षिक पंचांग के अनुसार तय किए शैक्षणिक कार्यक्रम समयानुसार आयोजित नहीं हो पा रहे हैं। प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तिथि अभी तक तय नहीं की जा सकी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम माह में प्रारंभ होनी थी लेकिन आधा मह निकल जाने बाद भी प्रीबोर्ड परीक्षाओं की तिथि तय नहीं हो पाई है।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होनी है, उसकी तिथि भी अभी तय नहीं हो पाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने बताया कि एक दो दिन में प्रीबोर्ड परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि और बोर्ड परीक्षाओं के दिशा-निर्देश जारी हो जएंगे संवाद