विधानसभा चुनाव में अनुपस्थित रहे 677 कर्मियों को नोटिस, कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश

प्रयागराज : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए कुल 28 हजार 500 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें से 677 कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। सीडीओ शिपू गिरि ने सभी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है। 



यह भी कहा है कि यदि कहीं इस मामले में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अफसर भी कार्रवाई की जद में आएंगे। अनुपस्थित कर्मियों में 258 बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी को नोटिस भेजा जा रहा है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।