बेसिक शिक्षा अधिकारी को बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित, नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी को बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित, नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई 

झांसी। बीएसए BSA वेदराम ने कई परिषदीय स्कूलों parishadiya school का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्कूल बंद close मिले।



उन्हें प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya महेवा खेड़ा बंद मिला। इसके साथ ही कई अन्य स्कूलों school में उन्हें शिक्षक Teacher अनुपस्थित मिले। इन्हें नोटिस Notice देकर वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। बीएसए BSA के अनुसार उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गुलारा, प्राथमिक विद्यालय महेवा प्राथमिक विद्यालय मुराठा, उच्च प्राथमिक विद्यालय धमना खुर्द, कन्या प्राथमिक विद्यालय धमनाखुर्द द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारई आदि का निरीक्षण किया गुलारा में सभी शिक्षक,

 महेबा में दी और मुरादा में एक शिक्षक Teacher नहीं मिला। कई स्कूलों में साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्हें कुछ स्कूलों school में कन्वर्जन कास्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कहीं गई।इधर बालिका शिक्षा के प्रभारी जिला समन्वयक राज बहादुर सिंह ने कंपोजिट विद्यालय खर्डनों, कंपोजिट विद्यालय स्किल, प्राइमरी विद्यालय स्किल, प्राथमिक विद्यालय झांसी सराय का निरीक्षण किया। उन्हें इन स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बेहद कम मिली साफ सफाई भी ठीक नहीं मिली है।