UP मौसम अपडेट: उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में 21 अप्रैल को बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अनुमान

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के लोंगों के लिए मौसम विभाग Wethers department का ताजा अनुमान काफी राहत देने वाला आया है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक दो दिनों बाद यानी 21 अप्रैल April को प्रदेश में बारिश Rain की संभावना है.बारिश का दायरा पूर्वी यूपी Uttar Pradesh से लेकर पश्चिमी यूपी UP तक रहेगा. हालांकि बारिश जोरदार नहीं, बल्कि हल्की फुल्की ही होगी, लेकिन इससे तपिश में राहत जरूर मिल जाएगी. 21 अप्रैल April की बारिश के बाद 22 अप्रैल April तक राहत बनी रहेगी।उसके बाद तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा।






लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता JP Gupta ने बताया कि गर्मी के सीजन की पहली बारिश 21 अप्रैल April को संभव है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी UP में बारिश होगी. हालांकि प्रदेश Pradesh के कुछ ही जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. 22 अप्रैल April से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इस दिन भी राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा।