प्राथमिक शिक्षक भर्ती को प्रतियोगियों ने शुरू किया आरटीआई अभियान


प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवकों ने सोमवार से आरटीआई अभियान शुरू किया है।

डीएलएड, बीएड, टीईटी, सीटीईटी परीक्षा पास बेरोजगार प्रतियोगी छात्र बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों से आरटीआई के जरिए प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों की जानकारी मांग रहे हैं। शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े पंकज मिश्र ने कहा कि लंबे समय से _प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग कर रहे प्रशिक्षितों को फिर से निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि बेसिक में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रदेश की सबसे बड़ी भर्तियों में एक है।