खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई प्रबंधक पर एफआईआर, जानें क्या है मामला


बलिया शिक्षा क्षेत्र गड़वार के खण्ड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर फेफना पुलिस ने शांति ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान सिंहपुर के प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इन पर जर्जर भवन में अवैध रूप से विद्यालय संचालित करने का आरोप है। 



शांति ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान सिंहपुर फेफना को शिकायत मिथिलेश कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी जिसमें आरोप लगाया था कि शिक्षण संस्थान जर्जर भवन में फर्जी तरीके से संचालित हो रहा है। इसकी कोई मान्यता नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच टीम गठित की जांच में शिकायतों की पुष्टि होने पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने विद्यालय को तत्काल बन्द कराते हुए प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी गड़वार को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।