अनोखा मामला: एक नंबर बढ़वाने के लिए छात्र ने तीन साल लड़ाई लड़ी, बोर्ड ने नही माना तो कोर्ट से 28 अंक बढ़वा लिया


अनोखा मामला: एक नंबर बढ़वाने के लिए छात्र ने तीन साल लड़ाई लड़ी, बोर्ड ने नही माना तो कोर्ट से 28 अंक बढ़वा लिया
यह मामला मध्य प्रदेश का है। 12th की मार्कशीट में 1 नंबर बढ़वाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। 3 साल बाद उसकी मेहनत रंग लाई।



जब दोबारा उसकी कॉपी चेक होकर आई तो उसे 1 की जगह 28 नंबर मिले. छात्र ने 40 से ज्यादा पेशियां कीं, केस लड़ने के लिए तीन साल में 15 हजार रुपये खर्च किए. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले उसे 74.8% मार्क्स आए थे. जिसके बाद छात्र ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एक नंबर की जगह उसे 28 नंबर बढ़ गए।