_68500 भर्ती में पुनः जिला आवंटन प्रकरण से सम्बंधित जनपद-बहराइच सहित प्रदेश भर के 414 एम.आर. सी.शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं शून्य जनपद के 229 सामान्य वर्ग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जिला आवंटन सूची में शामिल किए जाने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ- बहराइच ने माननीय श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी, पूर्व सहकारिता मंत्री,उ०प्र० से मुलाकात करके पत्र दिया।_
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने 68500 भर्ती में मा०उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में 2908 शिक्षक व शिक्षिकाओं की जारी पुनः जिला आवंटन सूची में जनपद- बहराइच सहित समस्त 414 एम.आर.सी. शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं शून्य जनपद के 229 सामान्य वर्ग के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी शामिल किए जाने हेतु प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मा० श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी, पूर्व सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश से मुलाकात करके प्रकरण से अवगत कराया एवं इस हेतु सार्थक प्रयास का अनुरोध किया।*
*माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री जी ने मा० बेसिक शिक्षा मंत्री जी को तत्काल फोन मिलाया एवं पत्र लिखकर अविलम्ब इस सम्बन्ध में छूटे हुए 414 एम.आर.सी.शिक्षक/ शिक्षिकाओं व शून्य जनपद के 229 शिक्षक व शिक्षिकाओं को पुनः जिला आवंटन सूची में सम्मिलित करने की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच की न्यायोचित मांग को स्वीकार करते हुए प्रकरण के निस्तारण हेतु आग्रह किया।*
*माननीय पूर्व मन्त्री जी ने महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश से भी अतिशीघ्र वार्ता करके पुनः जिला आवंटन हेतु जारी सूची में छूटे हुए पात्र नामों को नियमानुसार सम्मिलित करने के लिए कहा जाएगा।*
*ज्ञात हो कि, इस प्रकरण को लेकर पात्र अभ्यर्थी विगत कई दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंदोलनरत हैं। आशा है कि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच की इस मांग पर शिक्षक हित में तत्काल न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा।*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
आनन्द मोहन मिश्र *-जिलाध्यक्ष*
उमेश चन्द्र त्रिपाठी *-जिला महामंत्री*