फतेहपुर : एमडीएम की थाली पर महंगाई की मार खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े पर कनवर्जन कास्ट नहीं


 खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों की प्राइमरी स्कूलों में परोसे जाने मिड डे मील की थाली पर पड़ रहा है कनवर्जन कास्ट में बदलाव न होने के कारण जिम्मेदारों के सामने खाने की गुणवत्ता बनाए रखना चुनौती बन गया है।



स्कूलों में भोजन तैयार करने के लिए तेल, धनिया, मिर्च, हल्दी, नमक, जीरा, मेथी की जरूरत रहती है इन चीजों के दाम बढ़ गए हैं सरसों का तेल चार साल पहले 80 रुपये प्रति लीटर था अब इसके दाम 190 से 200 पहुंच चुके हैं मसालों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।

जिले में 140 शिक्षण संस्थानों में दो लाख 97 हजार 943 बच्चे एमडीएम योजना का लाभ ले रहे हैं सोमवार को भोजन के साथ फल, बुधवार को भोजन के बाद प्राथमिक स्तर पर 150 और उच्च प्राथमिकत स्तर पर 200 मिली लीटर गर्म दूध दिए जाने का नियम है।

कनवर्जन कास्ट प्राथमिक स्तर

4.97

उच्च प्राथमिक स्तर

7.45 रुपये 

शिक्षण संस्थान

परिषदीय स्कूल 

2128

सवित्त माध्यमिक

72

सवित्त बेसिक

50

मदरसा

6

राजकीय स्कूल

6

पं० दीनदयाल स्कूल

4

समाज कल्याण

1

भोजन का मीनू

सोमवार

रोटी, सब्जी और फल

मंगलवार

चावल, दाल

बुधवार

तहरी और गर्म दूध

गुरुवार

रोटी व दाल

शुक्रवार

सोयाबीन युक्त तहरी

शनिवार

चावल व सोयाबीन युक्त सब्जी