लखनऊ: मध्याह्न भोजन योजना की प्रबंधकारिणी समिति की 27वीं बैठक सोमवार को लोकभवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन के लिए 3067.45 करोड़ रुपये (केंद्रांश 1811.23 करोड़ और राज्यांश 1256.22 करोड़ रुपये) की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट भारत सरकार को प्रस्तुत करने पर अनुमोदन दिया गया।