प्रयागराज : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य ईद-उल-फितर के अवसर पर मंगलवार को स्थगित रहेगा। इसके निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए हैं। सचिव ने कहा है कि स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार ईद पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।