छात्रों का अंक पत्र – टीसी न मिलने की पीड़ा, पहले बीईओ , बाद में डीएम से मिले अभिभावक


सिद्धार्थनगर।

परिषदीय विभाग में उसका बाजार क्षेत्र के गंगाधपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को अंक पत्र व टीसी न मिलने की पीड़ा से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को बीईओ का घेराव किया। अभिभावक शुक्रवार की सुबह बीईओ का घेराव किए, लेकिन निर्णय नहीं निकल सका। बीईओ ने जल्दी ही अंकपत्र व टीसी दिलाने की बात कही तो नाराज अभिभावक बच्चों के साथ डीएम कार्यालय पहुंच गए। शासन ने 31 मार्च को ही अंक पत्र व टीसी देने का निर्देश दिया था, बावजूद एक माह बाद भी नहीं मिल सका है।


दरअसल, गंगाधरपुर पूर्व गंगाधरपुर में छात्रों का भविष्य भगवान भरोसे है। इस विद्यालय पर छात्रों की कक्षाएं व उम्र निर्धारित न होने का विवाद चल रहा है। विभाग ने पिछले वर्ष का शैक्षिक सत्र मार्च माह में संपंन कराते हुए छात्रों की परीक्षा संपंन कराई। शासन ने 31 मार्च को छात्रों का अंक पत्र व टीसी देने का निर्देश दिया था, बावजूद एक माह बाद टीसी न मिलने से अभिभावक नाराज हो उठे। 42 छात्रों में आठवीं पास छात्र भी शामिल हैं। जिन्हें नौवीं में प्रवेश लेना है, इसके बाद भी विभाग आंख मूंद कर बैठा है। अभिभावकों ने शुक्रवार की सुबह उसका बाजार बीआरसी पहुंच कर बीईओ महेंद्र कुमार से अंकपत्र व टीसी दिलाने की बात कहते हुए घेर लिया। बीईओ ने जल्दी ही अंक पत्र व टीसी दिलाने की बात कही। नाराज अभिभावक डीएम कार्यालय पहुंचे। शाम को डीएम ने सभी की बात सुनी। डीएम ने सोमवार तक अंकपत्र व टीसी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभिभावक घर गए। इस दौरान रामवृक्ष, शोहरती, नीलम, सरोज, डुमरी, रीता, गुलाब आदि मौजूद रहे।