यूपी : राहत लेकर आईं हवाएं,7 डिग्री तक गिरा पारा, आज कई स्थानों पर बारिश के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी हवाओं की सक्रियता ने नमी बढ़ाई है। इससे पारा गिरा है। फिलहाल चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है। हालांकि हीट वेव से इनकार नहीं किया जा सकता।






जैसी की उम्मीद जताई गई थी, प्रदेश के अधिकतर शहरों में रविवार को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिली। तेज हवाओं और कुछ जिलों में आई हल्की आंधी का असर ऐसा रहा कि कई जिलों में अधिकतम तापमान सात डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश के साथ-साथ धूल भरी आंधी, 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।



आगे क्या



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी हवाओं की सक्रियता ने नमी बढ़ाई है। इससे पारा गिरा है। फिलहाल चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार है। हालांकि हीट वेव से इनकार नहीं किया जा सकता।