02 May 2022

इन आरोपों के चलते इस जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी निलंबित

लखनऊ। शासन ने आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। 





सतीश कुमार ने हमीरपुर के बीएसए पद पर तैनाती के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता की थी। इसकी शिकायत शासन से की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।